नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13,387 हुई है। कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से 24 घंटे 23 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है। कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। देश के लिए एक भी मौत चिंता का विषय है। हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है। हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है। देश में एंटी बॉडीज पर काम हो रहा है। प्लाज्मा तकनीकी से इलाज पर काम कर रहे हैं।
कोरोना के मामलों में 40% की गिरावट आई है, 80% मरीज ठीक हो रहे हैं, राज्यों को 5 लाख रैपिड किट दे रहे हैं, नई टेस्टिंग किट से 30 मिनट में रिजल्ट
1749 केस अब तक ठीक हुए हैं, 13.6% लोग #Corona की बीमारी से ठीक हुए हैं, COVID19 से मौत का आंकड़ा 437 तक पहुंचा
पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत हुई है, अब 6.2 दिन में केस डबल हो रहे हैं। 13.6% लोग #Corona की बीमारी से ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1007 केस सामने आए हैं,
पूरे देश में लॉकडाउन का पालन हो रहा है। बैंको और बाज़ारों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कुछ उद्योगों को कम स्टाफ़ के साथ मंजूरी दी गई है।
हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है, कोशिश की जा रही है कि इसकी वैक्सीन जल्द से तैयार होः लव अग्रवाल, जॉइंट सेक्रटरी, स्वास्थ्य मंत्रालय। कोरोना के मामले दोगुने होने की दर पिछले 7 दिनों में कम हुई है, इसके ग्रोथ फैक्टर में भी 40 फीसदी की कमी हुई हैः लव अग्रवाल, जॉइंट सेक्रटरी, स्वास्थ्य मंत्रालय
लॉकडाउन से पहले #COVID19 मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.