अफगानिस्तान में कोरोना के 933 पॉजिटिव केसअफगानिस्तान में ईरान से लौटे हैं 2 लाख लोग
काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले 20 कर्मचारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर है।समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह जानकारी दी है. अधिकारी ने खबर की पुष्टि इसलिए नहीं की क्योंकि वह इसके लिए अधिकृत नहीं है।
अभी यह साफ नहीं है कि इन स्टाफ के संपर्क में राष्ट्रपति अशरफ गनी आए हैं या नहीं। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कोई जांच कराई है या नहीं। अफगानी राष्ट्रपति भवन ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशरफ गनी फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं।हालांकि हर दिन वे कुछ सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं। बता दें, गनी की उम्र 70 साल है और वे पूर्व में कैंसर का इलाज करा कर ठीक हो चुके हैं। लिहाजा वे कोरोना के अति जोखिम वाली श्रेणी में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.