जालोर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित संदेहास्पद 180 सेम्पल जांच हेतु लिये गये हैं। इनमें से 167 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। तेरह सेम्पल जांच हेतु प्रक्रियाधीन है। इनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में 11 चयनित स्थानों को क्वारेंटाईन सेंटर हेतु अधिकृत किया गया है। इन क्वारेंटाईन सेन्टरों में अन्य राज्य या जिले से कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आये लोगों को या कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आये लोगों को 28 दिनों तक चिकित्सकीय देखभाल में रखा जा रहा है। रविवार तक जिले में कुल 132 लोगों को क्वारेंटाईन किया गया हैं। क्वारेंटाईन सेंटर जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र लेटा में 43, राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास सायला में 33, राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास भीनमाल में 38, राजकीय बालक आवासीय विद्यालय चाण्डुपुरा, जसवन्तपुरा में 6 एवं राजकीय देवनारायण बालक छात्रावास सांचौर में 12 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन रखा गया है। डॉ. देवल ने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा रविवार को 560 टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया एवं जिले में अब तक 2 लाख 75 हजार 648 घरों का सर्वे कर 8 लाख 93 हजार 928 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी में अब तक 1 लाख 59 हजार 691 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 10 लाख 53 हजार 629 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। सामान्य सर्दी, खांसी एवं बुखार वाले व्यक्तियों की विशेष तौर पर निगरानी की जा रही है। विभाग द्वारा लगातार घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य जारी है।
संतोष चंद्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.