नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया भर में जारी है। दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 1,19,588 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अबतक 19 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका (US) कोरोना प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर है। वहां पिछले 24 घंटे में वहां 1,509 लोगों की जान जा चुकी है। वहीँ देश में मृतकों का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच चुका है। अमेरिका के अलावा इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन ऐसे देश हैं जहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है। वहीं, इटली (Italy) में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार चला गया है। इसके अलावा स्पेन (Spain) में 17,756 और फ्रांस (France) में 14,967 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में लॉकडाउन 11 मई तक बढ़ा दिया गया है।
दुनिया के किस देश में अबतक कितनी मौतें हुईं, यहां जानें
अमेरिका – 23,529
इटली – 20,465
स्पेन – 17,756
फ्रांस – 14,967
ब्रिटेन – 11,329
ईरान – 4,585
बेल्जियम – 3,903
चीन – 3,341
जर्मनी – 3,194
नीदरलैंड – 2,823
ब्राजील – 1,328
तुर्की – 1,296
स्विट्जरलैंड – 1,138
स्वीडन – 919
पुर्तगाल – 543
इंडोनेशिया – 399
ऑस्ट्रिया – 368
आयरलैंड – 365
भारत – 324
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.