शनिवार, 21 मार्च 2020

यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

 जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने की प्रेस वार्ता
उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर गिनाई उपलब्धिया


रामायण यादव
कुशीनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट के सभागार में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपरांत उसके उपलब्धियों को गिनवाया श्री वर्मा ने बताया की उत्तर-प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के अंतर्गत कुल 30 लाख आवास निर्माण पूरे देश में प्रथम स्थान बनाया है। जबकि शौचालय निर्माण के अंतर्गत प्रदेश में दो करोड़ 61 लाख शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है और प्रदेश का पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा। बिजली के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में एक करोड़ 24 लाख घरों को सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिया गया है। इस योजना में भी उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार ने 46 लाख किसानों का ₹36000 करोड़ का अल्पकालीन ऋण माफ कर दिया। उन्होंने बताया कि यूरिया की प्रदेश में पर्याप्त  मात्रा में उपलब्ध ता है 36 लाख मैट्रिक टन यूरिया की सप्लाई की जा रही है उन्होंने फास्फेटिक खाद के बारे में भी बताया कि पूर्व के 21 लाख टन के सापेक्ष वर्तमान सरकार 22 लाख टन फास्फेटिक खादकी रिकॉर्ड आपूर्ति कर रही है साथ ही श्री वर्मा ने बताया की खाद के दाम लगातार घटे हैं किसानों के अनाज की खरीदारी के संदर्भ में उन्होंने बताया कि पूर्व में हो रही खरीदारी के अपेक्षा वर्तमान सरकार ने 7 गुना अधिक अनाज किसानों से खरीदा है उन्होंने बताया कि धान की 46 लाख टन की रिकॉर्ड खरीद सरकार के द्वारा की गई है श्री वर्मा ने बताया पूर्व के एक लाख 92 हजार किसानों के सापेक्ष वर्तमान सरकार ने 16 लाख 26 हजार किसानों से अनाज खरीदा है 3 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए श्री वर्मा ने बताया कि जब सरकार बनी थी तो किसानों का पूरे प्रदेश में 27 हजार करोड़ रुपए गन्ना का भुगतान शेष था जिसका वर्तमान सरकार ने भुगतान तो करवाया ही अभी तक की स्थिति में कुल 10,000 करोड़ भुगतान ही किसानों का शेष है पूर्व के अपेक्षा गन्ने का उत्पादन बढ़ा है तथा इथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर है उन्होंने पूरे प्रदेश के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार आने के बाद एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई है बल्कि हमने उसे चलाने का ही काम किया है 
श्री वर्मा ने बताया ईपास मशीन से खाद्यान्न का वितरण करने से उसमें पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है बिजली के क्षेत्र में उन्होंने बताया कुल एक लाख 436 गांव का विद्युतीकरण किया गया है साथ ही शहरों में 24 घंटे एवम् सुदूर के गांव में भी औसतन 20 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों की स्थिति सुधरने की बात बताई उन्होंने बताया कि विद्यालयों में बैठने की व्यवस्था, पानी बच्चों के ड्रेस ,बैग जूता, मोजा सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं सभी विद्यालयों में टाइल्स लगाए जा रहे हैं जबकि अनिवार्य रूप से  स्वच्छ शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है प्रभारी मंत्री ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कॉपी किताब और बिल्डिंग सभी में परिवर्तन आने से छात्र-छात्राओं के भीतर स्वयं को लेकर एक मानसिक परिवर्तन हुआ है एवं उनके प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास अनवरत जारी है और इसमें हम काफी सफल रहे हैं चिकित्सा क्षेत्र में श्री वर्मा ने आयुष्मान योजना को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण योजना बताया और उन्होंने कहा कि पांच लाख तक के उपचार सरकार की तरफ से मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही मुख्यमंत्री आरोग्य योजना में आम आदमी को स्वास्थ्य लाभ  दिया  जा रहा है साथ ही कन्याओं के सामूहिक विवाह की अद्भुत योजना का संचालन प्रदेश सरकार कर रही है प्रत्येक जोड़े पर सरकार के द्वारा 51000 का खर्च वहन किया जाता है जिसमें 35 हजार सीधे लाभार्थी के खाते में दी जाती है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जा रही है जिसके अंतर्गत हम दुनिया में हथियारों की सप्लाई करके आर्थिक लाभ तो कम आएंगे ही अपने लोगों को अधिक से अधिक रोजगार भी मुहैया करा सकेंगे उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद को प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा इस योजना का दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा और प्रदेश के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया प्रदेश की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है साथ ही पूर्व की सरकारों ने कमिश्नर प्रणाली लागू नहीं की जबकि वर्तमान सरकार ने उसे लागू किया है और उत्तर प्रदेश पूरे देश में कानून व्यवस्था को लेकर एक उदाहरण बनने की स्थिति में है उन्होंने जनपद कुशीनगर में 524.65 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण होने की बात बताएं तथा 20345 शहरी तथा 10980 ग्रामीण आवासों का निर्माण कर गरीबों की स्थिति में सुधार लाने के महत्वपूर्ण प्रयास को सरकार की उपलब्धि बताया उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 27464 मुसहरों को आवास दिया गया है जिसमें 3600 कुशीनगर जनपद के मुसहरों को दिया गया है श्री वर्मा ने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 1.47 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन देकर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है साथ ही इतने बड़े बजट का सबसे अधिक अधिकांश हिस्सा किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है कोरोना को लेकर श्री वर्मा ने बताया कि हम इस महामारी से मजबूती से मुकाबला करते हुए उबर कर बाहर आ जाएंगे हम अपने दैनिक दिनचर्या को अपनी पारंपरिक व्यवस्थाओं से जोड़कर रहे तो काफी सारी समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगे और बताया कि हर घर में तुलसी अदरक हल्दी काली मिर्च जैसी महत्वपूर्ण चीजें हमें काफी लाभ दे सकती हैं और हमें इसका इस्तेमाल भी करना चाहिए  एक प्रश्न के उत्तर में श्री वर्मा ने बताया की 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर विभिन्न योजनाओं में कुछ ऐसे भी लाभार्थी हैं जिन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा था इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने कई समानांतर योजनाएं चलाई हैं जिससे उनको लाभ दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे महामारी में जो मजदूर काम नहीं कर सकेंगे उनके विषय में भी सरकार गंभीर है और हम सीधे मजदूरों को भुगतान करेंगे जिससे उनके सामने रोटी का संकट खड़ा ना हो इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रेमचंद्र मिश्रा विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी हाटा पवन केडिया कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश गौड़ जिलाधिकारी कुशीनगर भूपेंद्र एस चौधरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र  मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय  पूर्व जिला अध्यक्ष जेपी शाही कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र पूर्व महामंत्री मार्कंडेय शाही परियोजना निदेशक संजय पांडे डीसी मनरेगा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...