बुधवार, 18 मार्च 2020

यूपी हाईकोर्ट-बेंच तीन दिन बंद रहेंगी

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखकर, प्रयागराज हाईकोर्ट ने 3 दिनों का अवकाश घोषित किया है। 19,20 और 21 मार्च को प्रयागराज हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच में कोई कार्य नहीं होगा। इन 3 दिनों में किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जाएगी। हाईकोर्ट के प्रवक्ता के द्वारा न्यायालय परिसर में आवश्यक संसाधनों के अभाव को ध्यान में रखकर अवकाश घोषित किया गया है। साफ-सफाई और सैनिटाइजर के उपयोग लिए जनता से आग्रह किया है। न्यायालय परिसर में उचित व्यवस्थाओं का अभाव प्रतीत किया जा रहा था। जिसमें संसाधनों का अभाव भी सम्मिलित है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अवकाश के चलते  होने वाली कार्रवाई को 1, 2 जून और 4 अप्रैल में किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...