गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे एक झूठे फरियादी को गुमराह करने की कोशिश भारी पड़ गई। सीएम ने उसे मंदिर परिसर में ही पुलिस से पकड़वा दिया। पुलिस उसे गोरखनाथ थाने ले गई। जहां उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है। हुआ ये कि जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम एक-एक फरियादी के पास जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे।
तभी गुलरिहा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उनसे अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत की। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। इस पर सीएम ने गुलरिहा पुलिस से जांच-पड़ताल करके कार्रवाई करने को कहा। सीएम अगले फरियादियों की ओर बढ़े तो वहां दो बच्चियों ने उनसे एक व्यक्ति द्वारा उनकी जमीन गलत ढंग से लिखवा लेने की शिकायत की। सीएम ने उसके बारे में पूछा तो बच्चियों ने उसी व्यक्ति की तरफ इशारा किया जिसने थोड़ी देर पहले सीएम से शिकायत की थी। सीएम ने बच्चियों की पूरी बात सुनी। इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति को जमकर फटकार लगाई और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने को कहा। पुलिस झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति को गोरखनाथ थाने लेकर चली गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.