सोमवार, 16 मार्च 2020

वायरस का 'विश्व बाजार' में त्राहिमाम

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से विश्व बाजार में त्राहिमाम है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद सोने-चांदी की कीमतें भी धड़ाम से गिरी हैं। बीते सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दिल्ली सराफा बाजार में सोना 45 दिनों के निचले स्तर 41,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।


बीते सप्ताह के दौरान सोना 3,740 रुपये यानी 8.24 % सस्ता हुआ और शुक्रवार को 41,670 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। यह 6 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी भी 5,890 रुपये यानी 12.18 % की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 42,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई जो 3 अगस्त 2019 के बाद का निचला स्तर है। विदेशों में 7 साल के बाद ये सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में भी सोने-चांदी पर दबाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से बाजारों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 147.85 डॉलर यानी 8.82 प्रतिशत लुढ़ककर 1,529.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रेल का अमेरिकी सोना वायदा भी 144.10 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,528.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली 60-60 रुपये की नरमी के साथ क्रमश: 900 और 910 रुपये प्रति इकाई पर रहे।््


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...