शुक्रवार, 13 मार्च 2020

उत्तराखंड के स्कूल 31 मार्च तक बंद

देहरादून। कोरोना वायरस चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुका है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। गुरुवार को उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बात की जानकारी दी। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।


उन्होंने कहा कि जिन शैक्षणिक संस्थाओं में अभी परीक्षाएं चल रही हैं, वह परीक्षा खत्म होने तक खुले रहेंगे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद करने का ऐलान किया था। साथ ही साथ सरकार ने कोरोना को दिल्ली में महामारी भी घोषित कर दिया।


ज्ञात हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...