होली का त्यौहार अमीरी गरीबी का भेद नही करता , सांसद।
रामायण यादव
कुशीनगर। विकास खण्ड पडरौना के ग्राम पिपरा जटामपुर के पंचायत भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में कर्णप्रिय होली गीतों के खुमार में सभी डूब गये। बतौर मुख्य अतिथि विजय दुबे सांसद कुशीनगर ने अपने संबोधन में कहा कि होली रंगों का त्योहार है, इसे भाई -चारे की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए।
जिस तरह से रंग अमीर और गरीब में फर्क नहीं करते, उसी तरह से हमें भी अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को पाटना चाहिए । विशिष्ट अतिथि विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि होली हमारी प्राचीन सनातनी परंपरा का प्रतीक है, जो मानवीय सरोकारों को प्रगाढ करती है। भाजपा नेता अजय गोविंद राव, संजीव दीक्षित , चन्द्रप्रकाश चमन, विवेकानंद पाण्डेय, विवेकानंद शुक्ला, सुमन्त पांडेय आदि ने अपने विचार रखे।इसके पूर्व आयोजक दिनेश तिवारी, धनंजय तिवारी ने फूलों की बर्षा कर सांसद सहित अन्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान किया।कुबेरनाथ संस्कृत बिद्यालय के छात्रों ने पं०नंदकिशोर द्विवेदी के नेतृत्व में मंगलाचरण किया।
संचालन अनुप कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर ध्रुव तिवारी,शिवमोहन प्रसाद, रामकिंकर ओझा ,बाबा बालकदास, ललन चौरसियाँ,दुर्गा दयाल तिवारी, सिपाही लाल, , संतोष तिवारी, गिरजेश पांडेय,संतलाल जायसवाल,विनोद सिह ,राजकुमार शर्मा ,रामरेखा स्वर्णकार आदि उपस्थित रहे। लोकगायक मनोज गिरि ने होली गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.