शुक्रवार, 6 मार्च 2020

टिहरी सड़क हादसे में पांच की मौत

सुरकंडा। उत्तराखंड के टिहरी जिले से बुरी खबर है। यहां सुरकंडा क्षेत्र के जवारण गांव के पास चंबा धनोल्टी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए है। जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। 
अब से कुछ देर पहले हुए इस हादसे ने आसपास के लोगों को हिला कर रख दिया है। आज दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे चंबा-धनोल्टी मार्ग पर जवारण गांव सुरकंडा के पास एक मैक्स वाहन सड़क से तकरीबन चार सौ फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। 
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलावस्था में निकाले गए तीन लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...