सोमवार, 16 मार्च 2020

तेंदुए के हमले में चार घायल, पकड़ा

महराजगंज। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर यूनिट के सीमावर्ती वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र से सटे सिरिसिया जरलहिया गांव में रविवार की सुबह एक तेंदुए ने ग्रामीणों पर उस समय हमला बोल दिया जब ग्रामीण तेंदुए को गांव से भगाने का प्रयास कर रहे थे। गांव में रखी लकड़ी में छिपे तेंदुए के हमले में चार लोग जख्मी हो गए। इसके बाद वह एक घर में घुस गया। जख्मी लोगों में अशोक कुमार, मुन्ना सहनी, फागु चौहान व पप्पु के नाम शामिल हैं। अशोक कुमार को चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया। उधर, तेंदुआ की सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी। डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि ट्रैकुलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश कर पिजरे में बंद कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। रेस्क्यू में कुल आठ घंटे लगे। इस दौरान गांव में अपरा तफरी मची रही। शनिवार की रात्रि मदनपुर जंगल से निकल कर तेंदुआ इब्राहिम मियां के घर में घुसा तथा एक बकरी का शिकार कर लिया। इसके बाद घर के पास रखी लकड़ी में छिपकर बैठ गया। सुबह मे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि बकरी मर चुकी है। एक-एक कर आसपास के कई लोग जमा हो गए। तेंदुए के लकड़ी में ढेर में छिपे होने की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने अपने स्तर से तेंदुए को गांव से भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान तेंदुआ हमलावर हो गया और ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। हमले में चारों लोग जख्मी हो गए। करीब दो बजे डीएफओ गौरव ओझा के नेतृत्व में विभाग के आला अधिकारियों की टीम पहुंची। जिसके बाद उसे बेहोश किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...