मंगलवार, 3 मार्च 2020

स्वीट्स के गोदाम पर छापा, भरे सैंपल

मधुबन मार्केट रोड पर बने नरेश स्वीट्स के गोदाम पर पड़ा जिला प्रशासन का छापा,भरे गये सैम्पल


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी अभियान और तेज का दिए हैं । खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। सभी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिलावट खोरी के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह और प्रभारी अभिहित अधिकारी शामिल रहे टीम मधुबन मार्केट स्थित नरेश स्वीट्स के गोदाम पहुंचकर खोवा पनीर और मिठाइयों के सैंपल भरे। इस कार्यवाही से अन्य दुकानदारों में भी हड़कम्प का माहौल रहा । जांच टीम ने बताया कि जिले में मिलावट खोरी नहीं बर्दाश्त की जाएगी जिसको लेकर शहर से लेकर जिले तक में अभियान चलाया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...