मंगलवार, 31 मार्च 2020

सिलेंडर में आग, दो मासूमो की मौत

कुशीनगर। पडरौना कोतवाली के गम्भीरिया टोला बसंतपुर मे  गैस सिलेंडर से लगी आग मे दो मासुमो की मौत धर के अन्दर हो गयी। मौके पर जिलाधिकारी ने पहुच स्थित का जायजा लिया। बताते चले कि परिजनों ने बच्चों को धर के अन्दर कोरोना वायरस के मद्वेनजर सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से कुन्डी लगाकर बन्द कर दिये। तथा अपने  खेत मे काम करने चले गये थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर से आग लग गयी ।पक्की मकान होने के चलते बच्चे धर से बाहर भाग नही पाये ।सुचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी भुपेन्द्र एस चौधरी उपजिलाधिकारी सदर रामकेश यादव प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिह मयफोर्स उक्त गाव मे पहुच कर स्थित का जायजा लिया ।शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस अगली कार्यवाही मे जुट गयी ।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिह ने बताया कि मृतक करिश्मा 7बर्ष.सुजीत कुमार उम्र 5बर्ष पुत्र तुफानो  के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। 
रामायण यादव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...