नई दिल्ली। राजधानी के सभी स्कूली बसों में सीसीटीवी व जीपीएस लगाने का काम तय अवधि में पूरा नहीं हो सका। करीब 40 फीसदी बसों में ये सुविधाएं पूरी नहीं हो सकी हैं। इस मामले में आरटीओ ने ऐसी स्कूल बसों के मालिकों को अगले हफ्ते तक सभी मानक पूरे करके फिटनेस जांच कराने के आदेश दिए हैं।
हाईकोर्ट ने परिवहन विभाग से 21 मार्च तक सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस की रिपोर्ट मांगी है। जिसमें प्रत्येक स्कूल बसों की फिटनेस 31 बिंदुओं के आधार पर की जाएगी। इसके लिए दो मार्च तक परिवहन विभाग को बसों की फिटनेस की कार्रवाई करके रिपोर्ट बनानी थी। करीब 40 प्रतिशत स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे व जीपीएस न लग पाने से अब 21 मार्च तक संशोधित रिपोर्ट तैयार करनी पड़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.