कोविद-19 प्रकोप : बार एसोसिएशन व सीएससीए के बाद व्यापार मंडल के चुनाव भी स्थगित
•चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के चुनाव स्थगित करने के लिए अमित शाह को पत्र लिखा
चण्डीगढ़। जानलेवा कोविड-19 के प्रकोप के कारण पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन ( सीएससीए ) के चुनाव स्थगित होने के बाद अब चण्डीगढ़ व्यापार मंडल ( सीबीएम ) के चुनाव भी टल गए हैं। बार एसोसिएशन के चुनाव 3 अप्रैल को व सीएससीए के चुनाव 21 मार्च को होने निर्धारित किये गए थे परन्तु गत दिनों नगर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ये चुनाव स्थगित कर दिए गए थे जबकि सीबीएम के वर्तमान प्रधान अनिल वोहरा का दो वर्षीय कार्यकाल इसी माह पूरा होने जा रहा है जिसके मद्धेनज़र नए प्रधान के चयन हेतु चुनाव की तिथि निर्धारित करने के लिए आगामी 24 मार्च को जनरल हाऊस की बैठक बुलाई गई थी। संस्था के चेयरमैन चिरंजीव सिंह के मुताबिक प्रशासन के निर्देशों पर अमल करते हुए ये बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है व नई तारीख तय करने का निर्णय 5 अप्रैल के बाद किया जाएगा।
शहर की तीन बड़ी संस्थाओं के चुनाव स्थगित होने के बाद अब सबकी नजर चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के चुनावों पर टिक गई है। क्लब के वार्षिक चुनाव 29 मार्च को होने तय किए गए है परन्तु क्लब के एक वरिष्ठ सदस्य सुरिंदर अवस्थी ने इन चुनावों के स्थगन हेतु केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि नगर प्रशासन ने शहर के सभी शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों व मॉल्स आदि को बंद करवा दिया है तो क्लब के चुनाव भी फिलहाल रोक देने चाहिए। अवस्थी ने इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री से दखल देने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.