शुक्रवार, 20 मार्च 2020

सपाः दो-तिहाई सीटों से सरकार गठन

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान के प्रथम वाराणसी आगमन पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।


पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे सड़क मार्ग द्वारा वाराणसी पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान बाबतपुर, हरहुआ, चक्का, पांचों शिवाला, रामेश्वर, जंसा, अकेलवा, कोरौता व लोहता आदि प्रमुख चौराहों पर जुटे कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर गर्मजोशी से नारे लगाकर स्वागत किया। पूरे सड़क मार्ग पर जगह जगह स्वागत द्वार बनाये गए थे। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान ने कहा कि आगामी 2022 में दो तिहाई बहुमत से सरकार के गठन के लक्ष्य को लेकर बूथ स्तर तक मजबूत संगठन का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक को समायोजित करते हुए विकास व जनता के जायज मुद्दों पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा। आगामी 22 मार्च को तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन से आन्दोलन का शुरुआत होगा तथा 23 मार्च से समाजवादी कार्यकर्ता गाँव गाँव साइकिल यात्रा निकाल कर नेतृत्व का संदेश हर व्यक्ति तक पहुँचायेगें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप अब्दुल समद अंसारी(पूर्व विधायक), महेन्द्र सिंह पटेल(पूर्व विधायक), आनन्द मोहन उर्फ गुड्डू यादव, राजेश यादव नत्थू (पूर्व प्रदेश सचिव), आनन्द मौर्य, संजय यादव पूर्व प्रमुख, मनीष सिंह, गोपाल यादव, प्रवेश पटेल ब्लॉक प्रमुख, कमलेश यादव, सुजीत पांडेय शमशेर, शिवपूजन पाल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...