गुरुवार, 26 मार्च 2020

सपा ने 50 करोड़ का सहयोग किया

संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित सपा के नेताओ ने 50 करोड़ रूपये आर्थिक सहायता भारत सरकार को दिया है। श्री कलाम बृहस्पतिवार को अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए उक्त बातें कही। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस महामारी बीमारी से देशवासी बचाव करें लाॅक डाउन में हिस्सा ले। उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि देशवासियो के लिए उन्होने जो 21 दिन लाॅक डाउन का निर्णय लिया है। उसका वह सम्मान करते है लेकिन जनता की सुख सुविधाओ के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पूरा विश्व परेशान है लेकिन दुर्भाग्य यह है कि लाॅक डाउन का उल्लघन स्वंय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे है। पिछले दिनो उन्होने अयोध्या में राम लला का शिला पूजन किया जिसमें सैकड़ो की भीड़ दिखाई दे रही थी कही भी दूरी नही दिखी। जब खुशहाली रहता है तब ईश्वर भी प्रसन्न रहता है प्रधानमंत्री को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होने कहा कि जनता के पास राशन नही है पशुओ को खिलाने के लिए चारा नही है। आम नागरिक भूखा रहने पर मजबूर है। मुख्यमंत्री को इंसानियत दिखाते हुए सबसे पहले जनता जनार्दन की सेवा करनी चाहिए। शिलान्यास की प्रक्रिया बाद में भी हो सकती थी। लाॅक डाउन के समय वह चुनाव की तैयारी कर रहे है जो बहुत ही निन्दनीय है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को रहना चाहिए। समाजवादी पार्टी ने यह बता दिया है कि जनता के लिए अखिलेश यादव ही है। समाजवादी पार्टी ने 50 करोड़ रूपये आर्थिक दान देकर देशहित में कार्य किया है। पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि आज किसा़न भूखा है गांव की जनता परेशान है। लाॅक डाउन के समय जनता के लिए महत्वपूर्ण सुविधाए होनी चाहिए जब देश बचेगा जनता बचेगी तब मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च रहेगा। उन्होने कहा कि रिक्शा, ठेला चालक परेशान है पाबन्दी लगनी चाहिए लेकिन इसके साथ उसके लिए प्रबन्ध किया जाय।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...