नार्थ कोरिया में कोरोना संक्रमित मरीज को किम जोंग ने दिया गोली मारने का आदेश,चीन मेंं कोरोना संक्रमित संख्या 79,824
नॉर्थ कोरिया। दुनिया को दहशत के माहौल में डालने वाला कोरोना वायरस अब चीन समेत सभी देशों के लिए चुनौती बन चुका है।हाल ही में नार्थ कोरिया में मिले कोरोना संक्रमित मरीज मो किम जोंग ने गोली मारने का आदेश दिया है। किम जोंग के द्वारा यह आदेश कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है।कोरोना पर तरह तरह के वैकल्पिक विचार तो जाहिर किए जा रहे है पर एक स्पष्ट प्रमाण अब तक सामने नही लाया जा रहा है कि कोरोना किस कारणवश चीन में दस्तक दिया है।चीन में अब कोरोना के संक्रमित मरीजो की संख्या 79,824 पहुच चुका है वही मरने वालों की संख्या 2,870 हो चुका है। चीन तमाम दावों के बाद भी इस कोरोना का खात्मा नही कर पा रही है। चीन में इस कोरोना वायरस के कारण वहां की जीवनशैली अत्यंत दुखदाई होता जा रहा है। वही अगर चीन के ब्यापार पर नजर डाला जाए तो वह भी ढप पड़ता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय आयात निर्यात में चीन एक एसे देश की गिनती में आता है जो सबसे कम वक्त में सबसे ज्यादा ब्यापार दूसरे देशों में निर्यात करता है। वही अंतराष्ट्रीय निर्यातक एवं आयातक क्षेत्र में भी चीन बहुत आगे है।चीन के हालतों से अन्य देशों के ब्यापार में भी तबाही का सकता है।चीन मेडिसिन निर्यातक देश है जिस वजह से दूसरे देशों में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ा फर्क पड़ सकता है।
किम जोंग जो दुनिया को डरावने की कोशिश करता था आज कोरोना वायरस के सामने नतमस्तक होकर रह गया है। आपको बता दे कि कोरोना वायरस जिसका इलाज अब तक चीन नही ढूंढ पा रहा है वह चीन को निगलता जा रहा है।कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी पूरी ताकते झोंकी हुई है पर अब तक इस पर लगाम कसने में WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन नाकामयाब है। केवल परहेज बचाव को लेकर फरमान जारी करते जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.