रायपुर। कोरोना वायरस के दशहत ने तीन दिनों में राजधानी में बड़ी तेजी से बदलाव हुआ है, राजधानी में प्रदेश के पहले करना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से लोग दहशत में है। कोरोना ने तेजी से भागते रायपुर पर लगाम लगा दिया है। 19 मार्च को प्रदेश में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही सरकार एक्शन में आ गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद इसकी निगरानी कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक रद्द की और आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर इससे निपटने की व्यवस्था करने निर्देश दिए। सरकार ने तीन दिनों में बड़े फैसले लिए।
कलेक्टर ने राजधानी में धारा 144 लागू करते हुए भीड़ वाले जगहों, ठेले गुमठी, चौपाटी ,फास्टफूड की दुकानों को बंद करने जारी किया। शासन ने प्रदेश के सभी निजी और सरकारी बसों के परिचालन पर रोक लगा दी है, जिससे प्रदेश भर में कही कोई बसे नहीं चलेगी। वही दूसरे राज्यों से आने जाने वाली बसों पर भी 31 मार्च तक प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। सरकार ने बिजली बिल नगदी की बजाये ऑनलाइन जमा करने कहा है। नगर निगम और पंचायतो के टैक्स जमा करने के समय को एक महीना बढ़ाते हुए 30 अप्रेल किया गया है।
आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों के बंद रखने कहा है। स्कूलों के अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया गया। स्कूल कालेजो की परीक्षाएं स्थगित की गई। प्रदेश के सभी स्कूल कालेज जिम, लाइब्रेरी, होटल रेस्टोरेंट पब, बार को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। जमीनों की रजिस्ट्री अब एक महीने बाद ही होगी। प्रदेश के आधा दर्जन जिलो में धारा 144 लागू कर दी गई है। लोगो को मास्क पहनने, सेनेटाइजर उपयोग करने निर्देशित किया गया।
मंत्रियो सहित विधायकों ने आम जनता से मुलाकात को स्थगित करते हुए सिर्फ ईमेल और पत्र से शिकायत सुनने की निर्णय लिया। अन्य प्रदेशो से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की जाँच एयरपोर्ट में करने की व्यवस्था की गई। हाइकोर्ट समेत राजधानी के जिला न्यायलय में बेहद जरुरी केसो की सुनवाई होगी बाकि सुनवाई एक महीने बढ़ा दी गई। कोरोना के खौफ से प्रदेश के अधिकांश मंदिरो के पट बंद हो गये है। डोंगरगढ़ के बब्लेश्वरी मंदिर, राजधानी के महामाया मंदिर, रतनपुर के महामाया मंदिर में नवरात्री का मेला और कार्यक्रम स्थगित किया गया तो वीआईपी रोड स्थित राममंदिर में रामनवमी का कार्यक्रम इस बार नहीं मनाया जायेगा।23 मार्च से 25 मार्च तक शराब दुकाने तीन दिनों के लिए बंद की गई।
आने वाले तीन दिन लोगो को विशेष सावधानी बरतनी होगी। डॉक्टरों की माने तो कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय सुरक्षा और सावधानी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.