शनिवार, 14 मार्च 2020

सहारनपुर में विद्यार्थियों को किया जागरूक

रामकृष्ण मेहता इण्टर कॉलेज में छात्र छात्राओं को किया गया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक,मास्क भी किए गए वितरित


सहारनपुर। गंगोह के रामकृष्ण मेहता इंटर कॉलेज प्रांगण में छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य रोहताश कुमार द्वारा कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी से बचने के तरीके पर विस्तार से समझाया और मास्क बांटकर एक दूसरे के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी। इसी के साथ शासन द्वारा 22 मार्च 2020 तक सभी विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी गई। 
आज प्रातः विद्यालय प्रांगण में कोरोना वायरस के कारण फैल रही महामारी को देखते हुए शासन के आदेश पर छात्र-छात्राओं की 22 मार्च तक छुट्टी कर दी गई और इसी के साथ उन्हें कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के तौर तरीकों जैसे पीड़ित व्यक्ति से दूर रहना, लभीड़ में न जाना,सर्दी जुकाम होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना, बाहर मास्क लगाकर निकलना आदि के विषय में विस्तार से बताया गया। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैल रहा है इसी के कारण सरकार द्वारा बचाव के स्वरूप सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है। मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस सोर्स फैमली का एक प्रकार है  जिसका जीवन काल 21 दिन का है। इसके अन्य प्रकार एंथ्रेक्स, ईबोला और कोरोना है। इसके वायरस का नाम कोविड-19 है। सौभाग्य से भारत में इसकी प्रसार दर न्यूनतम है और भारत के ही इंस्टिट्यूट ऑफ  वायरोलॉजी ने वायरस की संरचना को पहचान लिया है और जल्दी ही इसकी  वैक्सीन बना ली जाएगी। तब तक बचाव ही सुरक्षा का सर्वोत्तम माध्यम है बार-बार हाथो को साबुन से धोते रहे और सार्वजनिक चीजों को कम से कम छुए।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या सुमन मेहता,वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण शर्मा,मनोज शर्मा,आरिफ राणा,सुशील सैनी,कंवर सेन,यूनुस अली,नीरज कुमार,मोनिका शर्मा,ममता तेवतिया,रुचि चौहान,कनुप्रिया,मोहित कटारिया रूही मिर्जा,अभिनव कौशिक,अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- अंकुर गर्ग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...