जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कोरोना वायरस की दहशत का असर चिकन कारोबार पर पड़ा है। ब्रॉयलर चिकन से कोरोना वायरस फैलने की खबरों से मुर्गा व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
जशपुर जिले में थोक में 15 रुपए और खुदरा 30 रुपए प्रति किलो तक ब्रॉयलर मुर्गा बिक रहा है। जबकि मौसमी सब्जियां जैसे गोभी, भिंडी, करेला, कटहल व अन्य की कीमत 30 से 60 रुपए किलो तक है। एक अनुमान के मुताबिक कोरोना वायरस की अफवाह से जशपुर जिले में 20 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान मुर्गा व्यापारियों को हुआ है। जशपुर जिले समेत पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर जशपुर में फैली अफवाह से जरूर लोगों में दहशत का माहौल है।कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह की वजह से जशपुर का चिकन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आमतौर पर थोक में 80 और खुदरा में 120 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाला ब्रॉयलर चिकन इन दिनों थोक में 15 और चिल्हर में 30 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।चिकन खाने से कतरा रहे लोग
ब्रॉयलर चिकन के दामों में भारी गिरावट के बावजूद ग्राहक चिकन खाने से कतरा रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह की वजह से मुर्गा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज इस अफवाह को और बढ़ा रहे हैं। इसकी वजह से लोग ब्रॉयलर चिकन खाने से कतरा रहे हैं। इससे चिकन कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। जशपुर जिले के कई कारोबारियों ने बताया कि होली में चिकन का कारोबार हर साल बढ़ता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की अफवाहों से भारी नुकसान की आशंका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.