गुरुवार, 26 मार्च 2020

सब्जी मंडियों में देखी गई लापरवाही

जौनपुर । नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नवीन मण्डी स्थल पर मना करने के बाद भी अभी भी भारी भीड़ उमड़ी देखी जा रही है। लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। यदि ईश्वर न करें कि किसी को कोरोना वायरस सम्बन्धित बीमारी हो तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती है।


लोग अभी भी बिना मास्क लगाये देखे जा सकते है। मण्डी समिति के पदाधिकारी व जिला प्रशासन को इस पर विचार-विमर्श करना चाहिये कि भीड़ ज्यादा मण्डी में न जमा हो। हालांकि मण्डी समिति से जुड़े महेन्द्र सोनकर द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बराबर कहा जा रहा है कि बिना मास्क लगाये कोई मण्डी में न आये।


वहीं दुकानदारों से कह रहे हैं कि निर्धारित दर पर ही लोगों को सामान उपलब्ध करायें तथा दुकान पर भीड़ न लगायें। फिलहाल भीड़ को देखते हुये मण्डी समिति को ठोस ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है जिसके लिये जिला प्रशासन का सहयोग जरूरी है। परिसर में लगने वाली सब्जियों की दुकानों व ग्राहकों के बीच की दूरी तय सीमा की परिधि में हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...