कॉलेज लाइफ के दौरान स्टूडेंट्स अक्सर अपनी स्टडीज़ के साथ-साथ ढेरों रोचक अनुभव हासिल करते हैं। लेकिन इसी बीच लड़कियां खुद को स्टाइलिश दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़तीं। पढ़ाई के साथ-साथ मौज मस्ती, दोस्तों के साथ उठना-बैठना, नए-नए लोगों से मिलना और तो और, कई बार अपना शहर छोड़कर नई जगह भी जाना पड़ता है। एक्साइटमेंट और नर्वसनेस के बीच आप कई नई चीज़ों से वाकिफ होती हैं। लेकिन इस बीच भी जो एक चीज आपका साथ नहीं छोड़ती वह है आपकी ड्रेसिंग स्टाइल। कॉलेज में पढाई के साथ-साथ खुद को स्टाइलिश दिखाने के भी ढेरों मौके मिलते हैं। ऐसे में आज हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही ट्रेंड्स के बारे में, जिन्हें पहनकर आप अपनी कॉलेज लाइफ में धूम मचा सकती हैं…
क्यूलॉट्स
बीते कुछ दिनों में क्यूलॉट्स का फैशन बहुत बढ़ गया है, ज्यादातर इस तरह के बॉटम को लड़कियां कूल दिखने वाली टीशर्ट या फिर ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ट्राई कर रही हैं। यह काफी फ्लोई और कंफर्टेबल होता है। ऐसे में अगर आप पलाज़ो जैसा ही कोई दूसरा ऑप्शन ढूंढ रही हैं, तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट है। नी-लेंथ होने की वजह से इसमें आपको चलने या बैठने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। साथ ही साथ आप चाहें तो इसे अपने क्रॉप टॉप, ऑफ या कोल्ड शोल्डर के साथ पेयर करके भी पहन सकती हैं।
वाइड लेग्ड पैंट्स
वाइड लेग्ड पैंट्स का फैशन बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। करीना कपूर खान से लेकर से दीपिका पादुकोण तक बॉलीवुड डीवाज़ भी अपनी गर्मियों को इन पैंट्स के साथ काफी कूल और स्टाइलिश बना रही हैं। इन पैंट्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको कॉटन से लेकर डेनिम तक हर फैब्रिक में बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इनकी पॉपुलैरिटी का ही तो नतीजा है कि बाजार में फ्लेयर्ड जींस को उतरा गया। लेकिन जनाब जब हमारे पास एक से एक बेहतरीन कलर्स में वाइड लेग्ड पैंट्स मौजूद हैं तो फिर जींस का रुख क्यों करना। इन पैंट्स को आप अपनी वाइट शर्ट (टक-इन करके) या फिटेड टॉप के साथ पेयर करें। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अगर हाइट कम है तो ज़्यादा फ्लेयर्ड वाली पैंट ना चुनें।
सिगरेट पैंट्स
अगर आप लगातार चूड़ीदार या लैगिंग्स पहनकर बोर हो गईं हैं, तो मैडम ये पैंट्स केवल और केवल बस आपके लिए हैं। जी हां, सिगरेट पैंट्स को आप अपनी लॉन्ग शर्ट या कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप कालेज में होने वाले जॉब इंटरव्यू के लिए पहनकर जाने वाली हैं, तो फॉर्मल लुक के लिए नॉर्मल नी-लेंथ कुर्ते के साथ इस पैंट को कैरी करें।
धोती पैंट्स
सलवार-पटियाला सलवार और चूड़ीदार को थोड़ा सा ब्रेक देकर आप इस बार अपनी कुर्ती के साथ उससे मिलता-जुलता धोती पैंट्स को ट्राई करें। हमारा यकीन मानिए ये आपके लुक को परफेक्ट बनाने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। यही नहीं इसे व्हाइट शर्ट के साथ टक-इन करके भी पहन सकती हैं। अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप उसके साथ सिल्वर नेकपीसे-बैंगल्स को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।
प्लाजो
आज के समय में हर महिलाएं और लड़कियों की जरूरत बन चुका प्लाज़ो एक बेहद कम्फर्टेबल बॉटम है। इस बॉटम को आप टी-शर्ट, शर्ट को टक-इन करके लॉन्ग कुर्ती के साथ या फिर किसी लूज़ टीशर्ट-टॉप के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इन गर्मियों के लिए ये बॉटम एक लाजवाब ऑप्शन है।
गुरुवार, 19 मार्च 2020
साथ नहीं छोड़ती ड्रेसिंग स्टाइल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब
कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.