बुधवार, 25 मार्च 2020

राम जन्मभूमि में अस्थाई मंदिर शिफ्ट

नई दिल्ली। श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला अस्थाई मंदिर में शिफ्ट हो गए। नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री राम लला को टेंट से लेकर अस्थायी फाइबर मंदिर में विराजमान कराया। बीते 28 सालों से टेंट में विराजमान रामलला की शिफ्टिंग से पहले अस्थायी मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। नए मंदिर में शिफ्टिंग के बाद अब मूल गर्भगृह पर राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। भगवान श्री रामलला को जिस सिंहासन पर विराजमान कराया गया है, वह चांदी का है, और उसका वजन 9.5 किलोग्राम है। रामलला तीनों भाइयों भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान जी के साथ अस्थायी मंदिर में विराजमान हुए। वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ रामलला अस्थाई भवन में विराजमान हुए। श्री रामलला की भव्य आरती हुई। योगी आदित्यनाथ ने रामलला को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...