मंगलवार, 17 मार्च 2020

पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा क्षुद्र ग्रह

आखिर 29 अप्रैल को क्या होने वाला है ? गूगल और सोशल मीडिया पर ये सर्च कुछ दिनों से तेजी से किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर तो लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि 29 अप्रैल 2020 को दुनिया में भारी तबाही होगी और दुनिया खत्म हो जाएगी। लेकिन हम आपको बता दें कि आप इन अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। नासा (NASA) ने 29 अप्रैल को लेकर एक सूचना जारी की है। जिसके अनुसार, 52768 (1998 OR2)”नाम का एक क्षुद्रग्रह 29 अप्रैल, 2020 को पृथ्वी से गुजरेगा।


इस दौरान पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 4 मिलियन मील होगी। नासा ने यह भी बताया है कि इससे पृथ्वी पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। न्यूज – क्षुद्रग्रह 1998 OR2(नाम) 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पहले पृथ्वी के पास से 3.9 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा। यह दूर की आवाज हो सकती है, लेकिन यह काफी करीब है जिसे नासा द्वारा “अर्थ ऑब्जेक्ट के पास” (NEO) माना जा सकता है। अंतरिक्ष एजेंसी पृथ्वी के 120 मिलियन मील एनईओ के भीतर गुजरने वाली किसी भी चीज पर विचार करती है।नासा हर सप्ताह करीब  30 एनईओ को पता चलता है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया, विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2013 में चेल्याबिंस्क, रूस में एक वस्तु के आकार का एक प्रभाव – लगभग 55 फीट (17 मीटर) आकार में- एक सदी में एक या दो बार होता है।


‘CNEOS’ के आधिकारिक अकाउंट से ​ट्वीट कर बताया गया है, ”29 अप्रैल को क्षुद्रग्रह 1998 OR2 पृथ्वी से 3.9 मिलियन माइल/6.2 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर गुजरेगा। यह पूरी तरह सुरक्षित है। एक अंग्रेजी वेबसाइट ”डेली एक्सप्रेस” ने इसको लेकर एक चेतावनी भरी खबर चला दी थी, जिसपर ‘CNEOS’ ने ट्वीट कर कहा था दुनिया के विनाश की खबर पूरी तरह से भ्रमक है। बताया जा रहा है कि इस क्षुद्रग्रह का आकार बहुत ही बड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार इसका साइज हिमालय पर्वत से आधे साइज का है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...