अकाशुं उपाध्याय
गाजियाबाद। हाल ही में हुई बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गाजियाबाद में किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिससे किसानों के घर में चूल्हा तक नहीं चल पा रहा है। ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है। किसानों का कहना है कि मदद नहीं मिलने पर किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएगा। वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। और किसानों को बीमा और अन्य सहायता देने की तैयारी की जा रही है।
किसानों ने की डीएम से मुलाकातः बिन मौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से परेशान किसानों ने गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे से मुलाकात की और अपना दर्द बताया।किसानों ने कहा कि कुछ किसान तो ऐसे हैं, जिनका पूरा वर्ष फसल पर ही टिका होता है। लेकिन फसल खराब होने से उनके लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। हाल यह है की परिवार की रोजी-रोटी चलाना काफी मुश्किल हो जाएगा।
डीएम ने दिया आश्वासनः गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने किसानों को आश्वासन दिया है। और कहा है कि किसानों की तकलीफ को जल्द दूर कर दिया जाएगा। सरकार तक उनकी बात भी पहुंचाई गई है। और हर संभव प्रयास किया जा रहा है। तहसील स्तर पर फसलों का आकलन किया जा रहा है। साथ ही किसानों से भी कहा गया है कि ऐसी कोई खराब फसल की जानकारी उनके पास है,तो तुरंत जिला प्रशासन को बताएं। जिससे कोई भी किसान आर्थिक सहायता से दूर ना रहे।
किसानों में जागी नई उम्मीदः डीएम के आश्वासन के बाद किसानों में नई उम्मीद जागी है। और किसानों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली है।हालांकि किसान अभी भी इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं बिन मौसम ओले दोबारा ना पड़ जाए। जिससे बची कुची फसल भी खराब ना हो जाए। इससे आम लोगों को भी नुकसान होगा। क्योंकि फसल खराब होने से गेहूं और अन्य फसलों से पैदा होने वाला अनाज संकट के इस दौर में आम लोगों तक भी महंगा पहुंचेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.