अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगी राहत
हापुड। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण आपदा राहत योजना उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों हेतु लागू किया जाना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों के डाटा विवरण में बैंक विवरण खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सहित सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर संकलित करते हुए पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपडेट करने की कार्रवाई कार्यालय सहायक श्रमायुक्त हापुड में युद्ध स्तर पर की जा रही है। अतः इस संबंध में जनपद हापुड़ में सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से एवं सभी निर्माण कार्य में संलग्न प्रतिष्ठानों से (बिल्डरों एवं ठेकेदारों) आदि से अपील है कि उनके अधीन कार्यरत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के श्रमिक पहचान पत्र की प्रति एवं चालू बैंक खाते के विवरण खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड सहित तथा आधार कार्ड संकलित करते हुए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त हापुड की ईमेल आईडी alc11hapur@ gmail.com पर एवं व्हाट्सएप नंबर 9634475499 पर प्रेषित करें ताकि उसे संबंधित वेबसाइट पर अपडेट करते हुए आगे की कार्रवाई की जा सकें। कोरोना वायरस को देखते हुए जनपद में बंद शैक्षिक संस्थानों, मॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, तरणताल रेस्टोरेंट आदि के कारण प्रभावित श्रमिकों/ कार्मिकों के हित के दृष्टिगत बंद इकाइयों के स्वामियों/ नियोजको को निर्देशित किया जाता है कि प्रभावित श्रमिकों/ कार्मिकों को इकाइयों की बंदी अवधि में सभुगतान अवकाश प्रदान किया जाए। यह जानकारी सुभाष चंद्र यादव सहायक श्रम आयुक्त द्वारा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.