मंगलवार, 31 मार्च 2020

निजामुद्दीन मामले ने बढ़ाया संकट

नई दिल्ली। देश में आज लॉकडाउन का सातवां दिन है। अब तक देश भर में कोरोना वायरस के 1251 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 1117 एक्टिव केस हैं यानी उनका इलाज चल रहा है। वहीं तेलंगाना मे 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।


गौतम बुद्ध नगर के नवनियुक्त जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने मंगलवार सुबह 5 बजे लखनऊ से यहां पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद सुबह 8 बजे उन्होंने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।


आंध्र प्रदेश में सोमवार की रात 17 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी।


बिहार में कल तक कोरोना वायरस के 1051 संदिग्ध नमूनों की जांच की गयी थी जिसमें से अब तक 16 पाज़िटिव पाए गए हैं। कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक व्यक्ति की गत 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी।


बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 16 हो गयी है। राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टीट्यूट (RMRI) के निदेशक डा प्रदीप दास ने मंगलवार को बताया कि दुबई से लौटा गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।


आंध्र प्रदेश सरकार ने पुष्टि की है कि आंध्र प्रदेश के कम से कम 369 लोग निजामुद्दीन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।तमिलनाडु में कोविड -19 के सात नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74 हो गई है।


मरकज इमारत, निज़ामुद्दीन के लोगों को अस्पतालों और क्वारंटीन सेंटर्स में शिफ्ट किया जा रहा है। कम से कम 34 ट्रिप्स में लगभग 1,034 लोगों को अब तक स्थानांतरित कर दिया गया है।


महाराष्ट्र में कोविड-19 के पांच नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 225 मुम्बई, 31 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में मंगलवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 225 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों में से दो मामले पुणे के, दो बुल्ढाना के और एक मामला मुम्बई का है।


इंदौर में 17 और टेस्ट पॉजिटिव पाये गये हैं. अकेले इंदौर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 44 हो गई है। जिले में सोमवार से तीन दिनों तक पूरी तालाबंदी है।


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रकोप जारी है। मंगलवार को लॉकडाउन का 7वां दिन है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में संक्रमितों की संख्या 1295 हो गई है। इनमें 1162 एक्टिव केस हैं, जबकि 35 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि, 102 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।
देश मे कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में पाये गये हैं। सोमवार को राज्य में 216 लोग संक्रमित पाए गए और यहां अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 39 लोग रिकवर होकर घर जा चुके है। राज्य में सोमवार को दो लोगों की मौत हुई जिसमें से एक पुणे और दूसरे की मुंबई का मामला शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से 1000 तक पहुंचने में 12 दिन लगे, जबकि इस संकट से जूझ रहे विकसित देशों में इस अवधि में मरीजों की संख्या 3,500 से 8,000 थी।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...