नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात निराली है। खासकर देश में अच्छे कार्यो करने वालों के लिए हौसला-अफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार दोपहर को फिर सामने आया। जब उन्होंने महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल नायडू की वरिष्ठ नर्स को उनके निजी मोबाइल पर कॉल किया और उनके कार्यो की प्रशंसा की।
कर्मचारी को जब यह पता चला कि उनके नंबर पर कोई नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तो वह आश्चर्यचकित हो गई। बतादें पुणे में कोविड-19 के इलाज के लिए नामित आइसोलेशन वार्ड में से नायडू अस्पताल के प्रभारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ संजीव वावरे ने कहा, ‘नायडू अस्पताल में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोगियों की देखभाल करने के लिए कुल 60 नर्स शामिल हैं। जब नायडू अस्पताल में काम करने वाली नर्सों की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को हमसे संपर्क किया, तो हमने उन्हें कुछ नाम दिए।
उन्होंने बताया, शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने उनमें से एक नर्स छाया जगताप को फोन किया। वह नायडू अस्पताल में बीते 20 सालों से नर्स का काम कर रही हैं। उन्होंने उनसे बात की और देश भर में उनके काम और अग्रिम पंक्ति पर काम करने वाली कई अन्य नर्सों की सराहना की, जो इतनी बहादुरी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं और अपनी देखरेख में इलाज करवा रहे मरीजों का मनोबल बढ़ा रही हैं।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.