शनिवार, 14 मार्च 2020

नानपारा-मेलानी लाइन पर दौड़ेगी रेल

नानपारा-मैलानी रेल लाइन पर 23 मार्च से फिर से दौड़ेगी छोटी लाइन की रेलगाड़ी…


बहराइच। ट्रेनों का संचालन बन्द होने से मायूस जनता के लिए खुशखबरी भरी खबर है 23 मार्च से पुनः छोटी लाइन की रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबनधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिया है कि इसके लिये समय सारिणी जारी किया जाय।


आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 16 फरवरी को मैलानी-नानपारा के बीच चल रही मीटरगेज की ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। रेलवे बोर्ड ने कोर्ट के आदेश पर ट्रेनों का संचालन बंद करने की बात कही थी। ट्रेनों के बंद होने पर जागरूक लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रेल बोर्ड के निर्णय को चुनौती दी थी।


याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने मैलानी-नानपारा की मीटरगेज ट्रेनों के संचालन बंद करने पर जवाब मांगा था। कोर्ट ने कहा है कि किस आदेश से ट्रेनों का संचालन रोका गया। सुनवाई के समय याची की ओर से कहा गया कि रेलवे विभाग जब तक नए ट्रेक का अपग्रेडेशन न कर दे तब तक मीटरगेज का संचालन जारी रखा जाए। कोर्ट के कड़े रुख से पलिया, भीरा, बेलरायां,तिकुनियां, मझरा, बिछिया, मिहीपुरवा नानपारा समेत कई स्टेशन के आसपास के रहने वाली लगभग 50 लाख से भी ज्यादा आबादी को सस्ते सफ़र का लाभ मिलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...