नई दिल्ली। न्यूज़ चैनल्स और समाचार पत्रों को संयम दिखाना चाहिए। दो/चार दिन अपने रिपोटर्स, कैमरामैन, फोटोग्राफर्स को फील्ड में मत भेजिए। डेस्क रिपोर्टिंग या न्यूज़ रूम लाइव से काम चलाएं। अगर दो चार दिन पत्रकारिता की गला काट स्पर्धा को विराम दे देंगे तो देश का कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि देश का भला करेंगे हम लोग।
यदि गलती से भी कोई रिपोर्टर, उसका कैमरामैन या फोटोग्राफर #कोरोना की चपेट में आ गया, तो उसका साथ भी सबसे पहले मीडिया संस्थान ही छोड़ेंगे। ये बात में व्यक्तिगत अनुभव से कह रही हूँ।
मेरे प्यारे रिपोर्टर साथियों, आपको भी सोशल डिस्टेंस बनाने की जरूरत है। आप अमृत पीकर नहीं आये हैं। ना हम देश चला रहे हैं, ना ही दुनिया। इस मामले में सयुंक्त रूप से संस्थानों पर दवाब बनाइये। छुट्टी नहीं ले सकते तो कम से कम ऑफिस में रहिए। पुष्ट सूत्रों से मिल रही सूचनाओं को क्रॉस चेक कीजिये और खबर बनाइये।
प्रियंका कौशल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.