शनिवार, 14 मार्च 2020

मौसम ने किसानों की मुश्किल बढ़ाई

बदले हुए मौसम ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें


 आम जनजीवन हुआ प्रभावित
लखनऊ। बदले में मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चल रही तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने कृषि को प्रभावित किया है। जनपद में कई स्थानों से ओले गिरने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। शुक्रवार की शाम तेज हवाओं के साथ गरज चमक बारिश हुई। इसके साथही जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया की सरसों जो पक कर तैयार है को भारी नुकसान होगा। जबकि राई का भी उत्पादन कम हो जाएगा। फलियां पतली होगी आम तथा लीची के पेड़ों पर लगे फूल झड़ेंगे। जिससे उसके उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। वहीं गेहूं की फसल के गिर जाने के कारण उसका दाना कमजोर एवं पतला होगा। जिससे उत्पादन प्रभावित होगा जो गेहूं की फसल खड़ी रहेगी उसके दाने मोटे होंगे एवं उत्पादन बढ़ जाएगा। सब्जियों में टमाटर की फसल को नुकसान होगा। क्योंकि उसके फूल झड़ जाएंगे जबकि जो आलू अब तक नहीं खोदे गए हैं, उनके लिए समस्या बनेगी। जबकि गन्ने की फसल के लिए यह बारिश लाभप्रद होगा। मौसम के इस बदले मिजाज ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आम लोगों के लिए एक बार पुनः गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता महसूस की गई। जबकि बहुत आवश्यक कार्य ना होने पर लोग बाहर नहीं निकले, इसलिए बाजार में भीड़ कम रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...