प्रशांत कुमार
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौली गांव में महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। विवाहिता शुक्रवार की शाम से ही घर से बच्चियों के साथ लापता थी। पति राजेश भारती किसी शादी समारोह में गया था।
राजेश भारती ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार को दोपहर में राजेश घर लौटा तो पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। राजेश ने पहले उन्हें कई जगह खोजा, जब नहीं मिले तो आसपास के पड़ोसियों से पूछा। जब कहीं नहीं मिले तो उसने शाम को लगभग आठ बजे घर के पीछे बने कुएं में टार्च जलाकर देखी। इस दौरान बच्ची का शव पानी में दिखाई दिया।
इसकी सूचना उसने तत्काल पन्नूगंज पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मीरा (25) पुत्री रंजना (5) संजना (3) के शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.