रविवार, 1 मार्च 2020

मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या

रायपुर। भिलाई के नेवई भाठा क्षेत्र में शराब के नशे में सौतेले पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। नेवई थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी सलमा बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति ने 4 साल के मासूम बेटे की शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मासूम सलमान के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मासूम बच्चे को मारते समय पत्नी जब पहुंची तो पति ने नशे की हालत में पत्नी की भी जमकर पिटाई की। मामला पति-पत्नी के बीच देर रात विवाद का था इसी बीच गुस्से में पति मासूम बेटे को पीटने लगा। जब पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसकी भी जमकर पिटाई कर की। पिटाई के बाद मासूम बेहोश हो गया। किसी तरह पत्नी ने उसे उतई के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...