नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव के प्रति दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने इस संबंध में एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
उन्होंने अफसरों को इनका इंतजाम करने के लिए कहा है। पुलिस आयुक्त के स्टाफ अफसर डीसीपी विक्रम के. पोरवाल द्वारा जारी एडवाइजरी की प्रतिलिपि तमाम जिला व अन्य यूनिट्स में तैनात डीसीपी (उपायुक्तों) के नाम संबोधित है। एडवाइजरी के बारे में दिल्ली पुलिस के सभी विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी इस विशेष एडवाइजरी में कहा गया है, “दिल्ली पुलिस आम नागरिकों के बीच हर वक्त मौजूद रहती है। लिहाजा ऐसे में पुलिस और पब्लिक का हर वक्त आसपास का साथ है। लिहाजा कोरोना से बचाव के प्रयास भी जरूरी हैं।”
एडवाइजरी के जरिए सभी जिला पुलिस उपायुक्त (डिस्ट्रिक्ट डीसीपी), डीसीपी मेट्रो, रेलवे, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, पुलिस कंट्रोल रूम और ट्रैफिक पुलिस को भी सजग किया गया है। सभी से कहा गया है कि वे खुद के साथ पुलिस अफसरान/कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसके लिए बेहद जरूरी है कि हर पुलिस अफसर कर्मचारी को सेनेटाइजर और मास्क मुहैया कराए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.