रविवार, 15 मार्च 2020

मानव अधिकार संरक्षण की मासिक बैठक

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण की मासिक बैठक हुई संपन्न, कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव पर हुई चर्चा


वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण की वाराणसी इकाई की मासिक बैठक- जवाहर नगर, सोनिया(सिगरा), वाराणसी स्थित जिला कार्यालय में आज संपन्न हुई। जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित हुए और मीटिंग में कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है। एवं क्या लक्षण है, करुणा वायरस का मनुष्य के शरीर में प्रवेश होने पर ।इस विषय पर आपस में मंत्रणा हुई एवं आम आदमी के मन से कोरोना वायरस के डर को कैसे दूर किया जा सकता है। एवं बचाव के क्या उपाय हैं। एवं रक्तदान करने के बारे में भी जागरूक किया गया रक्तदान करने से मनुष्यों को कोई हानि नहीं पहुंचती बल्कि समाज का भला ही होता है। इन दोनों विषयों पर कार्यालय में आपस में चर्चाएं हुई। इस मीटिंग में राज कुमार सोनकर( मंडल अध्यक्ष), गुलअफशा बानो(प्रभारी जिलाअध्यक्ष), राजेश सोनकर (उपाध्यक्ष ),भोनू सोनकर (जांच प्रभारी), आलोक कुमार, मोहम्मद आरिफ (प्रदेश अध्यक्ष), साबिर अंसारी, बनारसी,कलाम,शमशाद,शालीनी ,कमलेश कुमार, मोहम्मद सलीम इत्यादि लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...