गुरुवार, 26 मार्च 2020

लॉक डाउन में बेहतरीन कालाबाजारी

मनीष गुप्ता के साथ समीर मिश्रा ‌‌


कानपुर। शहर के कई इलाकों में आम जनता के साथ दुकानदार ठेले वाले आम जनता को मंहगा सामान बेच कर लूट रहे हैं।
 एक तरफ हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करोना वायरस की महामारी होने के कारण पूरे प्रदेश में लाकडाउन डाउन जारी कर रखा है। तथा खान-पान दवा तथा आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं तथा पुलिस प्रशासन ने भी आम जनमस  को आग्रह किया है कि कोई भी दुकानदार ठेलेवाला महंगा सामान बेचे तो आप लोग तत्काल सुचित करें। पकड़ें जाने पर उनकी खैर नहीं वही एक तरफ कानपुर के हुलागंज खपरा मोहाल 
शांति नगर मीरपुर कैंट फेथफुल गंज में  आटा हुआ गायब जिन दुकानदारों ने कालाबाजारी के चलते कालाबाजारी करने के लिए राशन को महंगे दामों में बेचा। आटा ₹35 से ₹50 तक किलो बाजार में सोयाबीन तेल ₹120 किलो वहीं चीनी के भाव 40 से ₹50 के बीच रहे दूध 30 से 35 रुपए पैकेट नवरात्र को देखते हुए सिंघाड़े का आटा ₹120 से ₹140 किलो  वहीं माता की चुनरी  के भाव 70 रू,50 से 60 रू दर्जन केला रहा वहीं संतरे का भाव ₹50  से 60 के बीच रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...