संगमनगरी में जनता का लॉक डाउन, लोग घरों में कैद, सबकुछ ठहरा
प्रयागराज। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रयागराज शहर में जनता कर्फ्यू में रविवार को सबकुछ ठहर गया। न मंदिरों में घंटे बजे न मंस्जिदों में अजान हुई। गुरुद्वारे हों या आर्य समाज के मंदिर या फिर गिरजाघर, हर उपासना स्थलों पर पूजा आरती व सत्संग स्थगित रहा।
न कहीं दूध, न सब्जियां। कोरोना वायरस से सजगता और मानवता की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत घर से बाजार तक सबकुछ स्वेच्छया बंद रहा। सड़कों पर था तो सिर्फ सन्नाटा
इक्का-दुक्का लोग साइकिल या बाइक से निकले भी तो ड्यूटी के लिए। इस दौरान लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर से हाथ धोने व घरों से न निकलने का संदेश अपनों तक पहुंचाते रहे।
रंजीत कुमार सोनकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.