लाल सलाम के बैनर तले इकट्ठा हुए सैकड़ों मजदूर पट्टा क्षेत्र में भी नाव व बोट से सूखी बालू निकालने की रोक का किया विरोध
लालापुर। बुधवार को लालापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सैकड़ों की संख्या में अखिल भारतीय किसान मजदूर लाल सलाम के बैनर तले बालू मजदूर इकट्ठा हुए। सभा में बोलते हुए महासचिव राज कुमार पथिक ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा यमुना नदी में नाव व बोट बालू खनन पर लगाए गए। गैर कानूनी रोक का विरोध करते हुए 24 घंटे का धरना आयोजित किया गया है।
सरकार के निदेशक भूगर्भ एवं खनन विभाग के निदेशक ने 24 जून 2019 को बोट से बालू खनन पर रोक का आदेश पारित किया था।और झूठा दावा किया था कि उक्त आदेश एन जी टी ने पारित किया है। एन जी टी ने ऐसा कोई आदेश नहीं पारित किया है। सरकार ऐसा कोई आदेश नहीं दिखा सकी है। जिसमें सरकार द्वारा करोड़ों रुपये लेकर दिये गये पट्टा क्षेत्र में बोट व नाव से सूखी रेत निकालने पर भी रोक लगी हो।सरकार का यह नियम उच्च न्यायालय के आदेशों और सरकारी मानक के विपरित है। साथ ही सरकार द्वारा मज़दूरों की रोज़ी रोटी छीनकर लोडर व बड़ी बड़ी मशीनों से नदी के तट बंधों की सूखी बालू उठाने के लिए आदेश पारित किए गए है। लोडर व मशीनों द्वारा सूखी बालू उठने से तट बंधों को भारी नुकसान पहुंचेगा।नदी का बहाव व पारिस्थितिकी भी नष्ट होगी।एआईकेएम के वक्ताओं ने कहा है कि यमुना नदी किनारे बसे सभी गांवों में इस तरह की सभायें लगातार आयोजित की जाएगी। और सरकार को झूठ बोलने से रोकने माफिया पक्ष के आदेश वापिस लेने व सरकार द्वारा मजदूरों व मजदूर नेताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमे,गेंगेस्टर जैसे केस वापस लेने के लिए एक बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। साथ ही सभा में सीएए,एनआरसी, एनपीआर के विरूद्ध नारे लगाए और मांग किया गया की सरकार इन कानूनों को वापस ले। राजकुमार पथिक महासचिव,,सुरेश निषाद उपाध्यक्ष,फूलचंद निषाद महासचिव कौशांबी,आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर श्यामू निषाद,रामतीरथ निषाद,बब्बू निषाद,रामरूप,रामभवन,श्याम कली निषाद, बिटोला देवी,अनीता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में बालू मजदूर उपस्थित रहे।धरने को खत्म कराने के लिए उपजिलाधिकारी बारा इंद्रभान तिवारी,क्षेत्राधिकारी बारा आरपी दोहरे,थानाध्यक्ष लालपुर संतोष कुमार सिंह शंकरगढ़, बारा की पुलिस बल मान मनव्वल करते रहे।देर रात तक धरना नहीं समाप्त हुआ।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.