शनिवार, 14 मार्च 2020

कीमत से ज्यादा में बिक रही शराब

खुले आम बेची जा रही है कीमत से ज्यादा शराब


प्रांजल पांडेय


गाजियाबाद। अंग्रेजी शराब की दुकान जीटी रोड गाजियाबाद से एक हाफ रॉयल चैलेंज आर०टी०आई एक्टिविस्ट को जब लोगों से शिकायत मिली तो उन्होंने खुद खरीदी तब भी दुकानदार ने अंकित मूल्य 310 के स्थान पर ₹330 लिए, जब अधिक लेने का कारण जानना चाहा। उस पर दुकानदार द्वारा असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया।


11 मार्च 2020 को एक हाफ रॉयल स्टैग कमलेश जैन उक्त दुकान से खरीदा उस पर अंकित मूल्य ₹320 था लेकिन ₹330 लिया गया जिसकी पेमेंट बैंक कार्ड द्वारा की गई उक्त की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी से मोबाइल फोन पर की गई आश्चर्य इस बात का है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी पूर्व सरकारों की तरह शराब की दुकानों पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। जनपद का जिला आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है, आज जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली से भी मिले पर कोई संतोषजनक ज़वाब नहीं मिला! इससे नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...