बुधवार, 18 मार्च 2020

कैदियों से भी नहीं होगी मुलाकात

कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के चलते लिया फैसला


प्रमोद राही


लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जेल प्रशासन नें बंदियों की मुलाकात 31 मार्च तक बंद कर दी है। हालांकि जरूरत पड़ने पर जेल प्रशासन और बंदी की सहमति पर एक व्यक्ति मिल सकता है।वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रेमनाथ पाण्डेय बताते हैं कि मौजूदा समय में करीब 3500 बंदी हैं। जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों के हैं। मुलाकात घर में चार से पांच शिफ्ट में होने वाली मुलाकात में करीब 600 से अधिक लोग मिलते हैं। इस दौरान करीब आधा घंटे तक यह लोग एक साथ रहते हैं। जेल प्रशासन नें मुलाकात घर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आंशका के चलते 31 मार्च तक मुलाकात बंद करने का फैसला लिया है।श्री पाण्डेय बताते हैं कि बंदियों से विचार विमर्श और आम सहमति के बाद मंगलवार को मुलाकात रोके जाने पर फैसला लिया है। जेल में मास्क, हैंडवॉश, सेनेटाइजर और साबुन समेत अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जेल आने वाले नए बंदियों को 31 मार्च तक हफ्ते में परिवार के किसी एक सदस्य को सिर्फ एक बार मिलने की छूट दी जाएगी। ताकि वह अपने बंदी को कपड़ा और कुछ खानपान का सामान आदि दे सके।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...