नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में एक दशक में एक दिन की सबसे बड़ी रैली देखी गई। सेंसेक्स 1950 अंक और निफ्टी 550 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। भारतीय शेयर बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों के धन में एक दिन में ही पांच लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। आइए, जानते हैं कि वित्त मंत्री की किन बातों का सकारात्मक असर शेयर बाजार पर हैं।
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के रिसर्च हेड और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रवि सिंह के अनुसार, वित्त मंत्री द्वारा किए गए सभी ऐलान अर्थव्यवस्था की मजबूती की दिशा में हैं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट टैक्स घटा कर घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को बड़ी राहत दी है। बिना एग्जेम्पशन के कॉरपोरेट टैक्स की दर 22 फीसद तय की गई है वह भी सरचार्ज और सेस सहित। इसके अलावा ऐसी कंपनियों पर मिनिमम अल्टरनेट टैक्स भी लागू नहीं होगा। सरचार्ज के बाद प्रभावी कॉरपोरेट टैक्स 25.17 फीसद कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि सरकार के इस कदम से कंपनियों की कर देनदारी कम होगी और बचे पैसों का इस्तेमाल वह अपने डेवलपमेंट के लिए कर सकेंगे। भारतीय शेयर बाजार पर इसका सकारात्मक असर लंबी अवधि में देखा जा सकता है। सिंह ने बताया कि इसके साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि बाजार में आई यह तेजी आने वाले समय में बरकरार रहेगी। मैन्युफैक्चरिंग और इससे संबंधित सेक्टर्स शेयर बाजार में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे जिससे और तेजी आगे देखने को मिल सकती है। जहां तक सूचकांकों की बात है तो उम्मीद है कि निफ्टी एक बार फिर 12000 के स्तर को आजमाएगा। वहीं, सेंसेक्स भी 40000 का स्तर छू सकता है। बैंक निफ्टी भी 30000 के स्तर तक जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.