गोविंद रावत
अल्मोड़ा। घर के निकट ही मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला पर जंगली सूअर ने प्राणघातक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जंगली सूअर ने महिला के कान फाड़ डाले हैं और सिर पर दांतों से जोरदार हमला किया है। उसे प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पूनाकोट निवासी खीमुली देवी पत्नी भूपाल सिंह रविवार सांय घास लेने के लिए गयी थी। इस बीच एक जंगली सूअर ने महिला पर अचानक हमला बोल दिया। सूअर ने उसके कान फाड़ दिये और सिर पर दांतों से गहरे घाव लगा दिये। घायल महिला को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया गया, जहां डाक्टरों ने घायल महिला के कान के टांके लगाये। इसके बाद रामनगर रेफर कर दिया। रामनगर रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय ने महिला की गंभीर हालत देख कर हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.