कुल्लू। 2021 की जनगणना के लिए कुल्लू जिला में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आज से चार दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। जिला परिषद कुल्लू के सभागार में पहले दो दिन अधिकारियों और फिर 2 दिन कर्मचारियों के लिए जनगणना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यशाला के पहले दिन डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा और लाहुल स्पीति के डीसी केके सरोच, कुल्लू जिला के चारों उपमंडल के एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा, रमन घरसंगी, मनी राम भारद्वाज, चेत राम व जिला राजस्व अधिकारी राजेश भंडारी व सभी तहसीलदार मौजूद रहे। जिसमें मास्टर ट्रेनर विवेक कंवर प्रशिक्षण दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश जनगणना निदेशालय क कॉआर्डिनेटर भीखम सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जनगणना निदेशालय के द्वारा 2021 की जनगणना के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें प्रदेश में पहले चरण में 16 मई से 30 जून तक जनगणना का कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति और कुल्लू जिला के बर्फीले क्षेत्रों में 11 सितंबर से 30 सितंबर तक जनगणना की जाएगी। वहीं, तीसरे व अंतिम चरण में शहरी क्षेत्रों में 9 फरवरी से 28 फरवरी तक की जनगणना की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.