*ये ऐसे पल है,जो इंसानियत की नई इबादत लिखते है!*
मानवता भरी पुलिस की यह भी छवि,की वृद्ध दादी की मदद
हरदोई। संवेदनशीलता की शानदार उदाहरण इससे अच्छा शायद ही जल्दी मिले, एक वृद्ध माँ अपनी शिकायत लेकर थाने आयी,महिला हेल्पडेस्क में बैठी महिला कांस्टेबल अनुपम ने माँ जी पास बैठाया और उनकी परेशानी सुनी, उसी वक्त उनकी नजर वृद्ध माँ की साड़ी पर पड़ी जो कि फटी हुई थी,फिर क्या सबसे पहले वृद्ध माँ को पानी पिलाया और फिर तुरंत एक साड़ी लाकर दिया,और उनकी शिकायत का निराकरण का वादा कर वृद्धा को घर जाने के लिए कहा,लेकिन भावुक माँ बिना कुछ कहे आंखों में आंसू लिए बेटी को आशीर्वाद दिया। ये ऐसे पल है,जो इंसानियत की नई इबादत लिखते है, मदद निजी थी,छोटी थी लेकिन इस मदद में सबसे ज्यादा जो थी वो थी मानवता,और पुलिस की छवि में एक शानदार सितारा।
धन्यवाद अनुपम, आप समाज के लिए आदर्श हो। आपने अपने नाम को सार्थक किया,अनुपम जी वर्तमान में हरदोई जिले के थाना पाली में कार्यरत है।
तस्लीम बेनकाब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.