मंगलवार, 31 मार्च 2020

हापुड़ः एंबुलेंस कर्मियों को वेतन नहीं

अतुल त्यागी


हापुड़। सूचना विभाग हापुड़ सोशल मीडिया पर प्रसारित 108/ 102/ एएलएस एंबुलेंस कर्मियों द्वारा एंबुलेंस कर्मियों को 6 माह से वेतन न मिलने, कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं एंबुलेंस को सैनिटाइज व जीवन सुरक्षा बीमा न दिए जाने के संबंध में हड़ताल किए जाने की खबर प्रकाशित की गई। जिस के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड द्वारा संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस कर्मियों के जिला अध्यक्ष विकास चौधरी एवं जिला समन्वयक राजेश मिश्री से वार्ता की गई और उन्हें अवगत कराया गया की मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संबंधित एजेंसी को एंबुलेंस कर्मियों के मासिक मानदेय का भुगतान एक-दो दिन के अंदर संबंधित के खातों में आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं। एंबुलेंस कर्मियों के जीवन बीमा के संबंध में संबंधित एजेंसी को लिखित में मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दे दिए गए हैं जिसके प्राप्त होने पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तरह जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार को संस्तुति के लिए पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा। उक्त कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए जिला अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक द्वारा अपने पत्र 30 मार्च 2020 द्वारा सहमति प्रदान की गई है। इस प्रकार जनपद हापुड़ में समस्त 108/102/एएलएस एंबुलेंस सेवाएं निर्वाध रूप से संचालित है तथा कोई हड़ताल नहीं होगी। जनपद वासियों को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है जनपद वासी इन सेवाओं का आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा द्वारा दी गई है जिला सूचना अधिकारी हापुड़।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...