शनिवार, 7 मार्च 2020

हादसे में 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत

भागलपुर। शनिवार सुबह भागलपुर के सबौर थाना इलाके के ग्लोकल अस्पताल के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 2 पुलिसकर्मी समेत 4 की लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया जाता है कि बायपास के वंशीटिकर चौक पर शनिवार सुबह लोदीपुर थाने की जिप्सी, यूपी नम्बर की एक कार और एक ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें 2 पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल मायागंज में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही सबौर थाना की पुलिस, लोदीपुर थाना, ओद्योगिक थाना, बरारी थाना सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है। हादसे का कारण ओवरटेक बताया जा रहा है।


अनामिका


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...