जानलेवा हैं दादरी एनटीपीसी का बिना फाटक रेलवे क्रासिंग
दादरी। गौतमबुद्ध नगर जनपद के दादरी क्षेत्र के गाँव सलारपुर कला एनटीपीसी रेलवे लाइन व रेलवे क्रासिंग मानव रहित हैं।इन पर अब तक दर्जनों हादसे हो चुके हैं। इनमें काफी हद तक लोग घायल भी हो चुकी थे। दर्जनों पशु भी जान गंवा चुके हैं। जिले में रेलवे लाइन बने काफी साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर फाटक लगाने की दिशा में एनटीपीसी रेल प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है।
बिना फाटक रेलवे क्रासिंग पर हादसों की आशंका बनी रहती है। रेलवे क्रासिंग पर फाटक नहीं होने से ग्रामीणों के पशु भी अक्सर ट्रेन की चपेट में आकर मर जाते हैं। हादसों के बाद ग्रामीणों ने फाटक लगवाने की मांग तो उठाई लेकिन एनटीपीसी रेलवे प्रशासन ने आज तक कोई सुनवाई नही की। लोगों का कहना है कि सलारपुर कला रेलवे क्रासिंगों पर फाटक लगवाए जाने चाहिए।यह रास्ता आस-पास के काफी गाँव जैसे सलारपुर कला,,मुठयानी,लतीफपुर नरौली,दादुपुर खटाना,आदि गाँव को एक दूसरे से जोड़ते है और मामला यहीं नहीं थमता लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने मजदूरी करने व छोटे बच्चे पढ़ने के लिए रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से जाते है।
रिपोर्ट:-ठा0अमित शिशौदिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.