मंगलवार, 31 मार्च 2020

घर-घर पहुंचेगा राशन व सब्जीः ईरानी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जारी लड़ाई के बीच केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए आगे आई हैं। राहत के लिए एक करोड़ की निधि देने के बाद अब हर घर तक राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग का सामान पहुंचाने की योजना शुरू की है।
राशन, सब्जी व दैनिक उपयोग के सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी उत्थान सेवा संस्थान को सौंपी गई है। अमेठी, रायबरेली व सुलतानपुर जिला प्रशासन से संसदीय क्षेत्र के गांवों के ऐसे परिवारों की सूची मांगी गई है। जिन्हें अभी किसी और योजना से पात्र होने के बाद भी मदद नहीं मिल पाई है। इन्हें मोदी किट दिया जाएगा। पीडि़त परिवार को संकट के समय मदद के लिए तैयार की गई मोदी किट में पांच किग्रा आटा, पांच किग्रा चावल, एक किग्रा अरहर की दाल, ढाई किग्रा आलू, दो सौ ग्राम तेल, 50 ग्राम सब्जी मसाला, 50 ग्राम हल्दी पाउडर व एक किग्रा नामक रखा गया है। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता के अनुसार इससे लोगों को राहत मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...